गाज़ियाबाद,28 नवंबर 2024
गाजियाबाद के इंदिरापुरम में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर महिला को साइबर ठगों ने फर्जी आरोपों और डिजिटल अरेस्ट का डर दिखाकर 1.38 लाख रुपए ठग लिए। 20 नवंबर की सुबह उन्हें फेडेक्स कंपनी के नाम से एक कॉल आया, जिसमें बताया गया कि उनके आधार नंबर का इस्तेमाल मुंबई से ईरान भेजे गए ड्रग्स वाले कूरियर में हुआ है। इसके बाद टेलीग्राम के जरिए उन्हें एक फर्जी पुलिस अधिकारी से जोड़ा गया, जिसने दावा किया कि उनके आधार कार्ड का इस्तेमाल 55 बैंक खातों में मनी लॉन्ड्रिंग के लिए किया जा रहा है।
डर के माहौल में महिला से ऑनलाइन लोन लेने और सेविंग अकाउंट से पैसे ट्रांसफर करने के निर्देश दिए गए।ठगों के निर्देशानुसार, उन्होंने आईसीआईसीआई बैंक से 97,000 रुपए का ऑनलाइन लोन लिया और अपने खाते से 41,700 रुपए भी ट्रांसफर कर दिए। ठगों ने वादा किया था कि रकम तुरंत लौटाई जाएगी, लेकिन कॉल कटने के बाद उन्हें ठगी का एहसास हुआ। कॉल के दौरान वह इतनी डरी हुई थीं कि पास में बैठे अपने भाई से भी बात नहीं कर सकीं। पुलिस ने उनकी शिकायत दर्ज कर ली है और साइबर सेल के साथ मिलकर मामले की जांच शुरू कर दी है।