
जयपुर, 29 अप्रैल 2025:
राजस्थान रॉयल्स के महज 14 वर्षीय सलामी बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने आईपीएल 2025 में अपने तीसरे ही मैच में तहलका मचा दिया। गुजरात टाइटंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में वैभव ने केवल 38 गेंदों में तूफानी 101 रनों की पारी खेली। इस दौरान उनका स्ट्राइक रेट 265.78 का रहा और उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 11 छक्के जड़े। खास बात यह रही कि उन्होंने अनुभवी तेज गेंदबाज ईशांत शर्मा के एक ओवर में 28 रन ठोक डाले।
ईशांत शर्मा, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर दो दशक पुराना है और जो भारत के लिए 100 से अधिक टेस्ट मैच खेल चुके हैं, वैभव सूर्यवंशी की आक्रामक बल्लेबाज़ी के आगे बेबस नजर आए। साल 2010 में जब ईशांत अपने करियर के शिखर पर थे, तब वैभव का जन्म भी नहीं हुआ था। लेकिन 2025 में यही 14 वर्षीय बल्लेबाज ईशांत शर्मा की गेंदों पर कहर बनकर टूटा।
यह नजारा तब देखने को मिला जब राजस्थान रॉयल्स की पारी का चौथा ओवर लेकर ईशांत मैदान पर आए। ओवर की पहली ही गेंद पर वैभव ने डीप स्क्वायर लेग पर 65 मीटर लंबा छक्का जड़ा। इसके बाद दूसरी गेंद को भी छक्के के लिए भेजा गया। तीसरी गेंद पर चौका, चौथी पर डॉट, पांचवीं पर फिर छक्का और छठी गेंद पर चौका जड़कर ओवर को 28 रनों पर समाप्त किया गया। ईशांत की दो वाइड गेंदों ने भी वैभव को और मौका दिया।
इस मैच में ईशांत शर्मा ने दो ओवर में कुल 33 रन लुटाए और उनकी इकॉनमी 18.00 रही। वहीं वैभव सूर्यवंशी की यह पारी आईपीएल के इतिहास में सबसे युवा बल्लेबाज द्वारा लगाए गए शतक के रूप में दर्ज हो गई। क्रिकेट जगत में अब वैभव को भविष्य का सुपरस्टार कहा जा रहा है।