हाथरस, 7 सितंबर,2024
पीएम मोदी और सीएम योगी ने अलग अलग घोषणाओं में मृतकों के परिवारों को 2-2 लाख रुपये देने की फैसला लिया, घायलों को 50-50 हज़ार रुपये
उत्तर प्रदेश के हाथरस ज़िले में कल देर शाम हुई सड़क दुर्घटना 17 लोगों की मृत्यु हो गयी तथा 15 अन्य घायल हो गए।
मृतकों में सभी आगरा ज़िले के सेमरा गांव के बताए जाते हैं और इनमें से 12 एक ही परिवार के थे। शेष रिश्तेदार और आसपास के गांव के थे।
आगरा के सेमरा गांव से एक लोडर मैक्स में लगभग 35 महिला, पुरुष एवं बच्चे एक समारोह में शामिल होने हाथरस गए थे। वापसी के समय रोडवेज की बस ने लोडर टेंपो मैक्स में टक्कर मार दी जिसमे इतने लोगों की मृत्यु हो गई।
घायलों का आगरा मेडिकल कॉलेज और अलीगढ़ और आगरा में इलाज चल रहा है।
इस बीच प्रधानमंत्री की ओर से प्रत्येक मृतक की परिवार को दो-दो लाख रुपये और घायलों को पचास हज़ार रुपये की वित्तीय सहायता देने की घोषणा की गयी है। मुख्यमंत्री योगी अदित्यनाथ ने भी इतनी ही सहायता राशि देने की घोषणा की।
उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ मंत्री योगेंद्र उपाध्याय और आगरा के जिलाधिकारी भानु चंद्र गोस्वामी ने आगरा मेडिकल कॉलेज जा कर घायलों का हाल चाल लिया।