दो रेलवे डिवीज़न के विवाद के बीच फंस गयी है उदयपुर -आगरा वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन।

thehohalla
thehohalla

आगरा, 7 सितंबर,2024

उदयपुर सिटी आगरा कैंट के बीच रेल मंत्रालय द्वारा शुरू की गई वंदे भारत को लेकर विवाद थमता दिखाई नहीं दे रहा है। दरअसल विवाद का कारण दो रेलवे डिवीज़न के कर्मचारियों के बीच तनातनी है।

उदयपुर सिटी से आगरा कैंट के लिए आने वाली वंदे भारत ट्रेन के लोको पायलट एवं ट्रेन मैनेजर के साथ गंगापुर सिटी में शनिवार को हाथपाई की गयी।

वंदे भारत में कोटा डिवीजन के गंगापुर सिटी में कुछ कर्मचारियों ने इंजन में जबरन घुसकर क्रू मेंबर्स के साथ मारपीट की। WCR के कोटा डिवीज़न के कर्मचारी पिछले लगभग एक हफ्ते से विरोध कर रहे हैं NCRआगरा डिवीज़न के लोको पायलट का और यह दृश्य आम हो चला है।

गंगापुर सिटी के RPF कर्मचारियों ने मामले में हस्तक्षेप करके बमुश्किल क्रू मेंबर्स को बचाया।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *