National

4000 करोड़ का बजट! ‘रामायण’ बनी भारत की सबसे महंगी फिल्म, नमित मल्होत्रा ने किया खुलासा

मुंबई, 15 जुलाई 2025
रणबीर कपूर स्टारर ‘रामायण’ अब तक की सबसे बड़ी और महंगी भारतीय फिल्म बन चुकी है। प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने हाल ही में इस मेगा प्रोजेक्ट के बजट का खुलासा किया है, जिसने सभी को चौंका दिया है। उन्होंने बताया कि फिल्म के दो हिस्सों को मिलाकर कुल बजट 500 मिलियन डॉलर यानी करीब 4000 करोड़ रुपये है। इससे पहले फिल्म का अनुमानित बजट 1600 करोड़ बताया जा रहा था।

एक इंटरव्यू में नमित मल्होत्रा ने कहा कि “हम इस प्रोजेक्ट को खुद फंड कर रहे हैं, किसी से फाइनेंसिंग नहीं ली गई है। रामायण हमारे लिए सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक सांस्कृतिक दायित्व है।” उन्होंने बताया कि फिल्म पर छह से सात साल से काम चल रहा है और इसे विश्वस्तरीय पैमाने पर तैयार किया जा रहा है।

रामायण दो भागों में रिलीज होगी—पहला पार्ट 2026 की दिवाली, जबकि दूसरा पार्ट 2027 की दिवाली पर आएगा। फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम, यश रावण और सनी देओल हनुमान की भूमिका में नजर आएंगे। पहली झलक ने ही दर्शकों में जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है।

नमित मल्होत्रा ने कहा, “हम दुनिया की सबसे महान कहानी को सबसे बड़ी फिल्म के रूप में प्रस्तुत कर रहे हैं। यह फिल्म हॉलीवुड की कई मेगा बजट फिल्मों से भी कम खर्च में बन रही है, फिर भी इसका स्केल वैश्विक होगा।”

उन्होंने यह भी कहा कि “इस फिल्म में पैसा प्रेरणा नहीं है, बल्कि कहानी और उसकी महत्ता ही असली प्रेरणा है।” उन्होंने यह भी दावा किया कि ‘रामायण’ के बजट में एस.एस. राजामौली की 4 SSMB29 जैसी फिल्में बन सकती हैं, जो लगभग 1000 करोड़ के बजट में बन रही है।

रामायण सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि भारतीय सिनेमा के इतिहास में एक मील का पत्थर बनने जा रही है, जो तकनीक, बजट और कहानी तीनों स्तर पर बेंचमार्क सेट करेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button