
प्रयागराज,5 नवंबर 2024
प्रयागराज में महाकुंभ की भव्यता अब गूगल नेविगेशन पर नजर आएगी। गूगल ने पहली बार किसी अस्थायी शहर (महाकुंभ मेला क्षेत्र) को अपने नेविगेशन में शामिल करने का निर्णय लिया है, जिसके लिए महाकुंभ मेला प्राधिकरण के साथ एमओयू हुआ है। श्रद्धालु इस स्पेशल नेविगेशन से मेला के स्थलों, अखाड़ों और साधु-संतों के शिविरों की लोकेशन ट्रैक कर सकेंगे। यह सेवा नवंबर अंत या दिसंबर की शुरुआत में शुरू होने की संभावना है।नेविगेशन का अर्थ है किसी स्थान पर पहुँचने का मार्ग बताना, जिसे अब गूगल के माध्यम से आसान बनाया गया है।
गूगल ने पहली बार किसी अस्थायी शहर के लिए नेविगेशन सुविधा प्रदान करने पर सहमति दी है। आमतौर पर गूगल केवल स्थायी शहरों का नेविगेशन देता है, लेकिन महाकुंभ के लिए वह प्रमुख सड़कों, धार्मिक स्थलों, घाटों, अखाड़ों और प्रमुख संतों के स्थलों की जानकारी प्रदान करेगा।
गूगल और महाकुंभ मेला प्राधिकरण के बीच हुए समझौते के तहत, गूगल ने पहली बार किसी अस्थायी कार्यक्रम के लिए नेविगेशन की अनुमति दी है। अपर मेलाधिकारी विवेक चतुर्वेदी के अनुसार, महाकुंभ की भव्यता और भीड़ को देखते हुए गूगल ने अपनी पॉलिसी में बदलाव किया है। इस समझौते से 45 करोड़ से अधिक देशी-विदेशी श्रद्धालुओं को गूगल की तकनीक का लाभ मिलेगा, जिससे वे आसानी से अपने गंतव्यों तक पहुँच सकेंगे।