Rajasthan

Rajasthan Bypoll: उपमुख्यमंत्री दीया कुमारी ने कांग्रेस पर बोला हमला, जनता से की राजेंद्र भांबू को जिताने की अपील

झुंझुनू, 05 नवंबर, 2024

उपमुख्यमंत्री दिया कुमारी ने आज कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि झुंझुनू विधानसभा में जनता को झूठ के अलावा कुछ नही मिला। दिया कुमारी चावों सती मंदिर हॉल,बगड़ में एक सभा को संबोधित कर रही थी। दिया कुमारी ने देश के सैन्य इतिहास में झुंझुनू के बलिदान को याद करते हुए कहा कि एक सैनिक की बेटी के रूप में शेखावाटी के वीर सपूतों को श्रद्धांजलि अर्पित करती हूँ ।

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नेतृत्व में राजस्थान में विकास के नये आयाम स्थापित करने के लिए तेजी से प्रयास किये जा रहे है और राइजिंग राजस्थान के माध्यम से राज्य में 15000 करोड़ के निवेश किये जायेंगे, जिससे युवाओं के लिए रोजगार के अवसरों में बढ़ोतरी होगी। दिया कुमारी ने कहा कि शेखावाटी की पर्यटन के क्षेत्र में विशेष पहचान है और भाजपा की जीत यहाँ विकास के नये आयाम स्थापित करेगी।

इस अवसर पर राजस्थान सरकार में मंत्री राज्यवर्धन सिंह राठौड़, मंत्री अविनाश गहलोत , सैनिक कल्याण बोर्ड अध्यक्ष
प्रेम सिंह बाजोर, जिलाध्यक्ष बनवारी लाल सैनी, नवलगढ़ विधायक विक्रम सिंह जाखल, कोलायत विधायक अंशुमान भाटी, पूर्व विधायक रणवीर सिंह गुढा, बगड चेयरमैन गोविंद सिंह, पूर्व चेयरमैन श्री विक्रम सिंह, श्री विजेंद्र सिंह इंद्रपुरा, जिला उपाध्यक्ष शेर सिंह, किसान मोर्चा जिला अध्यक्ष रतन सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष राजीव सिंह, पार्षद अजय सिंह शेखावत, कीर्ति सिंह, दशरथ सिंह पार्टी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता बंधु उपस्थित रहे।

उपमुख्यमंत्री के झुंझुनू पहुँचने पर आज भाजपा के कार्यकर्ताओं ने नवलगढ़ और झुंझुनू शहर की सीमा पर भव्य स्वागत किया। उन्होंने परमवीर चक्र विजेता शहीद पीरु सिंह की मूर्ति पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि दी। देर शाम दिया कुमारी झुंझुनू स्थित चुनाव कार्यालय पहुँची, जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं से बातचीत की और उनका उत्साहवर्धन किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button