Uttar Pradesh

“अयोध्या में बनी भूलभुलैया, माता सीता की खोज का अनोखा अनुभव”

अयोध्या,7 नवंबर 2024

अयोध्या में रामलला के दर्शन करने आए श्रद्धालुओं और पर्यटकों के लिए एक नई और रोमांचक योजना तैयार की गई है। नगर निगम अयोध्या ने 3 करोड़ की लागत से मिरर-बेस्ड भूलभुलैया का निर्माण किया है, जिसमें पर्यटक माता सीता की खोज का अनुभव ले सकेंगे। यह प्रोजेक्ट अयोध्या के अमानीगंज मोहल्ले स्थित जलकल कार्यालय परिसर में 1400 वर्ग फुट क्षेत्र में तैयार किया गया है। इस भूलभुलैया में प्रवेश करते ही पर्यटकों को रोमांचक यात्रा और रामकथा से जुड़ी घटनाओं का अनुभव होगा।

अयोध्या में बनाई गई मिरर बेस्ड “शीशे की भूलभुलैया मिरर बेस्‍ड सीता की खोज” प्रोजेक्ट का संचालन निर्माण इकाई तीन साल तक करेगी, उसके बाद इसे नगर निगम को सौंप दिया जाएगा। इस भूलभुलैया में एक साथ 20-30 लोग प्रवेश कर सकेंगे और 8-10 मिनट में रामकथा का अनुभव प्राप्त करेंगे। इसमें करीब 70 मिरर, म्यूरल और चित्रों के जरिए रामायण के दृश्य प्रदर्शित किए गए हैं। गाइड्स की मदद से पर्यटक सही रास्ता पा सकेंगे। यह भूलभुलैया सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुली रहेगी, और इसके अंदर रोमांचक लाइटिंग और इमरजेंसी गेट जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध होंगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button