Uttar Pradesh

थाणे पुलिस की कस्टडी से भागा असलहा तस्कर, एसटीएफ ने लखनऊ में पकड़ा

लखनऊ, 10 नवंबर 2024:

महाराष्ट्र में थाणे पुलिस की कस्टडी से फरार असलहा तस्कर प्रिंस कैलाश विश्वकर्मा को यूपी की स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) ने लखनऊ में शनिवार रात दबोच लिया। इस तस्कर की तलाश में थाणे पुलिस की एक टीम लखनऊ आई थी।

लखनऊ में तकरोही, इंदिरानगर के रहने वाले प्रिंस कैलाश को एसटीएफ ने तकरोही स्थित टिक टॉक चाय की दुकान से पकड़ा। प्रिंस कैलाश पिछले दिनों दो पिस्टल किसी को देने के लिए महाराष्ट्र गया था। उसे थाणे के थाना चितलसर मानपाड़ा पुलिस ने पांच नवंबर को पिस्टल सहित गिरफ्तार कर लिया।

गिरफ्तार तस्कर

पुलिस ने पूछताछ के लिए प्रिंस को दो दिन की कस्टडी रिमांड पर लिया था। इस दौरान अभियुक्त प्रिंस कैलाश थाना चितलसर मानपाड़ा में शौचालय जाते समय फरार हो गया था। इससे पहले उसने पूछताछ में पुलिस को बताया कि उसके मित्र साजन कुमार उर्फ दीपक निवासी बहराइच ने दो पिस्टल दी थीं। साजन उर्फ दीपक के बताए अनुसार प्रिंस पिस्टल की डिलवरी देने ट्रेन से महाराष्ट्र गया था, जहां थाणे पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर लिया था।

उसने यह भी बताया कि उसका दोस्त साजन कुमार उर्फ दीपक भी ट्रेन से उसके साथ ही अलग व्यक्ति को अवैध पिस्टल सप्लाई करने महाराष्ट्र गया था, जिसे थाना वीपी रोड, मुंबई पुलिस ने पांच नवंबर को दो अदद पिस्टल व कारतूस के गिरफ्तार कर लिया था। थाणे पुलिस की हिरासत से भागने के बाद प्रिंस लखनऊ पहुंच गया और उसकी तलाश में पुलिस टीम आई थी। थाणे पुलिस से मिली जानकारी पर एसटीएफ ने वांटेड असलहा तस्कर को पकड़ लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button