रंगे हाथों पकड़े अखिलेश के ‘नवाब’ पर सपा नेत्री जूही सिंह का बेशर्मी भरा ‘जवाब’!

thehohalla
thehohalla

कन्नौज। यूपी के अयोध्या में 12 साल की बच्ची से दरिंदगी पर अभी सियासत थमी नहीं कि अब कन्नौज में भी समाजवादी पार्टी नेता पर रेप की कोशिश के आरोप लगे हैं पुलिस का कहना है कि उसने आरोपी नवाब सिंह को रंगे हाथों पकड़ा है, इस मामले पर अब सिसासत तेज हो गई है। बीजेपी आरोपी को समाजवादी पार्टी का बता रही है तो समाजावादी पार्टी आरोपी से किनारा कर रही है। वहीं, इस मामले को लेकर एक बार फिर सपा की बेशर्म बयानबाजी सामने आई है। सपा प्रवक्ता जूही सिंह ने कन्नौज रेप की कोशिश के मामले पर सफाई देते हुए सपा नेता के समर्थन में शर्मनाक बयान दिया है। हालांकि सपा में ये कोई पहला मौका नहीं है जब ऐसे मामलों पर सपा नेता ने अपने आरोपी नेताओं को डिफेंड करने के लिए ऐसी बयानबाजियां की हों।

सपा नेत्री जूही सिंह का कहना है कि यह समाजवादी पार्टी के एक पुराने नेता पर आरोप है। मैंने अभी एसपी की बाइट सुनी है। लड़की 15 साल की थी। तो वह किस तरह की नौकरी की तलाश में थी? वे नवाब सिंह को काफी समय से जानते थे। काफी देर तक उन्होंने सुबह फोन किया था, इसलिए रात में अचानक 112 नंबर भी डायल हो जाता है, इसलिए अगर लड़की के साथ छेड़छाड़ हुई है, तो लड़की को न्याय मिलना चाहिए अन्यथा, हम नार्को टेस्ट की मांग करते हैं। हम किसी पर वास्तविक आरोप लगाने से पहले ठोस सबूत की भी मांग करते हैं। न्याय सबके साथ करना होगा।

सपा नेता जूही सिंह ने कहा कि कौन सी नौकरी थी, जो पंद्रह साल की बच्ची रात में मांगने गई थी। सुबह उसके बुआ से भी बात हुई है। मैं चाहती हूं कि जिसके खिलाफ आरोप गलत लग रहे हो उसके साथ न्याय हो। सपा नेता जूही सिंह ने इसमें नार्को टेस्ट कराने की मांग की है। इसके पहले अयोध्या के सपा सांसद अवधेश कुमार के करीबी नेता मोइद खान जब अपने नौकर के साथ एक नाबालिग के साथ गैंगरेप के आरोपी बनाए गए थे तब अखिलेश यादव ने अपने नेता के खिलाफ एक बार भी एक्शन लेने की बात नहीं कही थी। वहीं उन्होंने सोशल मीडिया पर ये पोस्ट भी कर दिया था कि पहले आरोपियों के डीएनए टेस्ट करवाएं जाएं फिर दूध का दूध और पानी का पानी हो जाएगा।

Share This Article
Leave a comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *