
अलीगढ़,11 नवंबर 2024
29 अक्टूबर को कुख्यात गैंगस्टर सुंदर भाटी को आजीवन कारावास की सजा सुनाने वाले जज अनिल कुमार की कार को बोलेरो सवार पांच बदमाशों ने हाइवे पर पीछा किया और असलहे से धमकाने का प्रयास किया। जज ने खुद को घिरते देख अलीगढ़ के खैर थाना क्षेत्र की सोफा पुलिस चौकी में पहुंचकर अपनी जान बचाई। घटना के बाद जज ने एफआईआर दर्ज कराई और पुलिस जांच कर रही है कि इस मामले में सुंदर भाटी गैंग का हाथ है या नहीं।
29 अक्टूबर की रात को जज अनिल कुमार की कार का पीछा करने वाली बोलेरो का नंबर अलीगढ़ का था, लेकिन गाड़ी का पूरा नंबर न मिलने के कारण वह ट्रेस नहीं हो पाई। जज ने रात में ही घटना की सूचना दी थी, लेकिन तहरीर बाद में दी गई, जिसमें हमले का अंदेशा जताया गया। जज ने 2021 में सुंदर भाटी को सपा नेता हरेंद्र नागर की हत्या के मामले में सजा सुनाई थी, और 23 अक्टूबर को भाटी की रिहाई के बाद यह घटना सामने आई। पुलिस सीसीटीवी कैमरों के जरिये जांच कर रही है।