Uttar Pradesh

कानपुर में डिंपल यादव के रोड शो में भारी जनसैलाब, बोलीं- तानाशाही के खिलाफ सीसामऊ में होगा मतदान।

कानपुर,18 नवंबर 2024

कानपुर की सीसामऊ विधानसभा उपचुनाव में प्रचार के अंतिम दिन सपा ने डिंपल यादव को मैदान में उतारा। मैनपुरी सांसद डिंपल यादव ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया, जिसमें भारी जनसैलाब उमड़ पड़ा। डिंपल ने कहा कि सीसामऊ के मतदाता तानाशाही और अत्याचार के खिलाफ मतदान करेंगे। रोड शो संगीत टॉकीज से शुरू होकर हलीम चौराहे पर समाप्त हुआ, जहां डिंपल ने नसीम सोलंकी के पक्ष में समर्थन की अपील की।

अखिलेश यादव की सभा में कुर्सियां खाली होने को लेकर बीजेपी ने सपा मुखिया पर निशाना साधा था। अयोध्या से सांसद अवधेश प्रसाद बचाव में उतरे थे। उन्होंने कहा था कि बीजेपी की सभाओं में भीड़ जुगाडू और सरकारी भीड़ है। सपा की रैलियों में लगाव वाली भीड़ इकठ्ठा हो रही है। वहीं सोमवार को डिंपल के रोड शो में भारी भीड़ जुटने से बीजेपी के खेमे में खलबली मच गई है।कानपुर की सीसामऊ विधानसभा में मैनपुरी से सांसद डिंपल यादव ने सपा प्रत्याशी नसीम सोलंकी के समर्थन में रोड शो किया। वहीं सपा उनके रोड शो को सफल और कारगर बता रही है। डिंपल के रोड शो में बड़ी संख्या में लोगों की भीड़ इकठ्ठा थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button