
लखनऊ, 20 नवंबर 2024:
यूपी में उपचुनाव के लिए 9 विधानसभा सीटों पर मतदान के बीच बुधवार दोपहर सपा मुखिया अखिलेश यादव ने गड़बड़ी किए जाने के आरोप लगाए। हइस मुद्दे पर प्रेस कॉन्फ्रेंस बुलाकर उन्होंने अफसरों को चेतावनी दी। कहा कि बेईमान अधिकारी छोड़े नहीं जाएंगे।
अखिलेश ने कहा कि बीजेपी हार रही है। उसका सिंघासन हिल रहा है। अखिलेश ने कुछ अधिकारियों के नाम लिए। चेतावनी देते हुए कहा कि सबकी नौकरी जाएगी। समाज में बनी बनाई इज्जत भी जाएगी। बेईमानी का ठप्पा लगेगा तो जिंदगी बर्बाद हो जाएगी। जनता ऐसे अधिकारियों को किस निगाह से देखेगी?
अखिलेश ने कहा कि कुंदरकी के थानाध्यक्ष, मीरापुर के अनिल कुमार सिंह, डीसीपी सेंट्रल कानपुर, इंस्पेक्टर दिनेश सिंह बिष्ट, कर्नलगंज इंस्पेक्टर… ऐसे अधिकारी सरकार के साथ मिलकर बेईमानी करवा रहे हैं। बोले, कानपुर के पुलिस कमिश्नर से बात हुई मैंने कहा कि कैरियर के आखिरी दौर में दाग लगवा के न जाना। कन्नौज में जब बाई इलेक्शन हुआ था, तब ये एसएसपी थे।