बरेली,25 नवंबर 2024
उत्तर प्रदेश के बरेली में एक अधूरे पुल से कार के रामगंगा नदी में गिरने से तीन लोगों की मौत हो गई। हादसा गूगल मैप पर गलत मार्ग और पुल पर बैरियर न होने के कारण हुआ। मृतकों की पहचान अमित सिंह, अजीत कुमार, और नितिन के रूप में हुई है। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही पर सवाल उठाते हुए बदायूं पुलिस ने तहसीलदार की शिकायत पर पीडब्ल्यूडी के चार अभियंताओं के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
बरेली कार हादसे को लेकर पिछले 24 घंटे से प्रदेश भर में हंगामा मचा हुआ है। साथ ही सोशल मीडिया पर भी तरह-तरह की चर्चाएं शुरू हो गई हैं। इसी बीच बदायूं जिले के दातागंज कोतवाली में पीडब्ल्यूडी के 4 अभियंताओं के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। मुकदमा दातागंज तहसीलदार छविराम ने दर्ज कराया है। वहीं चर्चा है कि गूगल मैप पर अपडेट न होने के संबंध में भी जांच की जा रही है।
जानकारी के मुताबिक करीब डेढ-दो साल पहले नदी में बाढ़ आने के चलते पुल के पास एप्रोच रोड बह गई। इसके बाद पुल का निर्माण अधूरा ही रह गया। पुल का सारा काम फाइलों तक सीमित हो गया। बताया जा रहा है कि लोक निर्माण विभाग ने भी अधूर पड़े पुल पर ध्यान नहीं दिया। इस पर संकेतक और अवरोधक भी नहीं लगाने की जहमत उठाई गई।रविवार को हुए कार हादसे के बाद लोक निर्माण विभाग (पीडब्ल्यूडी) और बरेली के संबंधित अधिकारी में हड़कंप मच गया। चर्चा है कि विभाग में कुछ अधिकारियों और कर्मचारियों को दोषी बताकर सस्पेंड करने की तैयारी चल रही है। साथ ही आगे सख्त कार्रवाई की जा सकती है। इससे पहले दातागंज तहसीलदार ने लोक निर्माण विभाग के अभियंताओं यानि इंजीनियरों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करा दिया। अब बरेली पुलिस मामले की जांच कर रही है।