
प्रयागराज, 1 दिसंबर 2024:
यूपी के प्रयागराज जिले में एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है जहां एसडीएम कोर्ट के पेशकार ने राजस्व के सैकड़ों मुकदमे एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से निस्तारित कर डाले। जांच हुई तो कई साल पुराने फैसले पकड़ में आए।
इसके बाद पेशकार हनुमान प्रसाद को न्यायिक कार्य से हटा दिया गया। एडीएम ने डीएम से कार्रवाई करने की सिफारिश की है। यह मामला कोरांव एसडीएम की कोर्ट का है, जहां लंबे समय से पेशकार हनुमान प्रसाद तैनात था। वह एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर बनाकर फैसले जारी कर रहा था। शुरुआती जांच में पता चला कि हनुमान प्रसाद ने राजस्व के सैकड़ों मुकदमे एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से निपटा डाले। जांच में छह साल पुराने मामलों का खुलासा हुआ।
कई अफसर बदले.. पर नहीं लगी भनक
इस बीच कई अफसर एसडीएम बनकर आये और चले गये लेकिन पेशकार की कोर्ट बंद नहीं हुई। पेशकार को जिससे पैसा मिलता वह उसके हक में मुकदमे में एसडीएम के फर्जी हस्ताक्षर से आपत्ति, स्टे और आर्डर जारी कर देता। एडीएम मदन कुमार ने जांच शुरू की तो दर्जनों मामलों में एसडीएम की फर्जी आर्डर शीट पकड़ी गयी। इस पर डीएम ने मामले की जांच की आदेश दिए हैं।