
शिवओम दीक्षित
लखीमपुर खीरी, 4 दिसंबर 2024:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले की पलिया नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष पद के लिए होने वाले उपचुनाव के आखिरी दिन भाजपा प्रत्याशी लक्ष्मी देवी गुप्ता ने पार्टी विधायक व समर्थकों के साथ तहसील पहुंचकर नामांकन दाखिल किया।
नगर पालिका के पूर्व अध्यक्ष स्व. केबी गुप्ता की पत्नी लक्ष्मी देवी ने नामांकन से पहले मठिया मंदिर पहुंचकर मत्था टेका। इसके बाद पैदल ही तहसील पहुंची। उनके साथ समर्थकों और भाजपा कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ थी। इस दौरान पलिया विधायक रोमी साहनी, भाजपा नगर अध्यक्ष उदयवीर सिंह, सांसद प्रतिनिधि दीपक तलवार, विधायक प्रतिनिधि श्यामानंद संटू, शारदा मंडल अध्यक्ष शशि शंकर शुक्ला, महिला मोर्चा पदाधिकारी ममता जायसवाल, अर्चना अवस्थी, नगर पालिका सभासद संगीता सक्सेना समेत पार्टी के कई पदाधिकारी व समर्थक मौजूद थे।