
हाथरस,12 दिसंबर 2024
कांग्रेस नेता राहुल गांधी गुरुवार को उत्तर प्रदेश के हाथरस पहुंचे और 4 साल पहले हुए एक दलित युवती के साथ रेप और हत्या के मामले में पीड़ित परिवार से मुलाकात की। इस मामले में हाल ही में कोर्ट ने 3 आरोपियों को बरी कर दिया था, जिसके बाद पीड़ित परिवार ने सरकारी वादों को पूरा न करने का आरोप लगाया। राहुल गांधी के इस दौरे से प्रशासनिक हलकों में हड़कंप मच गया, और गांव में सुरक्षा कड़ी कर दी गई। सरकारी एंबुलेंस, फायर ब्रिगेड और अन्य अधिकारी पहले ही गांव पहुंच गए थे।
इस दौरान यूपी के उपमुख्यमंत्री बृजेश पाठक ने राहुल गांधी के दौरे पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि वह यूपी में अराजकता फैलाना चाहते हैं और लोगों को भड़काना चाहते हैं। वहीं, पीड़ित परिवार ने राहुल गांधी को पत्र लिखकर सरकारी वादों का पालन न होने की बात कही, जिसमें घर और नौकरी की उम्मीदें पूरी नहीं हो पाई थीं। 2020 में हुए इस बहुचर्चित मामले के खिलाफ परिवार ने इलाहाबाद हाई कोर्ट में अपील की है।