मयंक चावला
आगरा,16 दिसम्बर 2024:
उत्तर प्रदेश के आगरा नगर के थाना न्यू आगरा क्षेत्र में बाइक सवार युवकों का आतंक बढ़ता जा रहा है। ये युवक वाहनों पर अजीबोगरीब हरकतें कर रहे हैं, जिनमें तंत्र-मंत्र और टोना-टोटका शामिल है। कभी किसी गाड़ी पर पूजा का सामान रखा जाता है, तो कभी नींबू काटकर छोड़ा जाता है। गुरुवार रात, इन युवकों ने एक कार पर हरे रंग का पेंट डाल दिया और मौके से फरार हो गए।
सीसीटीवी में कैद हुई घटना:
कुछ दिन पहले लॉयर्स कॉलोनी के पास गिरिराज नगर कॉलोनी में अधिवक्ता आशुतोष श्रुतियां की कार पर इन युवकों ने अधिवक्ता की फोटो और पूजा सामग्री रख दी। इसी क्षेत्र में पड़ोसी अंकित सैनी की घर के बाहर खड़ी कार को भी निशाना बनाया गया। बाइक सवार युवकों ने उनकी कार पर पेंट डाल दिया। ये सभी घटनाएं कॉलोनी में लगे सीसीटीवी कैमरों में कैद हो चुकी हैं।
पुलिस में शिकायत दर्ज:
पीड़ितों ने इस मामले की शिकायत पुलिस आयुक्त से की है। अधिवक्ता ने अपने साथ हुई घटना के सीसीटीवी फुटेज भी पुलिस को सौंपे हैं। क्षेत्रवासियों में इस घटना को लेकर काफी दहशत है और वे आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
पुलिस मामले की जांच में जुटी है और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपियों की पहचान करने का प्रयास किया जा रहा है।