नोएडा,20 दिसंबर 2024
उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर में एक बार फिर स्कूल को बम से उड़ाने की धमकी मिली है। नोएडा के सेक्टर-126 स्थित लोटस वैली इंटरनेशनल स्कूल को ईमेल के जरिए यह धमकी भेजी गई। सूचना मिलने के बाद स्कूल प्रशासन सतर्क हो गया और तुरंत पुलिस को सूचित किया। सुबह स्कूल खुलने से पहले ही सभी बच्चों की छुट्टी कर दी गई, और बस ड्राइवरों व अभिभावकों को सूचित कर बच्चों को स्कूल न भेजने के लिए कहा गया।
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर सर्च ऑपरेशन चलाया और स्कूल के हर कोने की जांच की। अभी तक कोई आपत्तिजनक वस्तु नहीं मिली है, लेकिन बीडीएस यूनिट की सहायता से परिसर की पूरी जांच की जा रही है। धमकी देने वाले ईमेल की जांच के लिए साइबर सेल को शामिल किया गया है। इससे पहले, 18 दिसंबर को भी ग्रेटर नोएडा के पैसिफिक वर्ल्ड स्कूल को ऐसी ही धमकी मिली थी, जिसे बाद में प्रैंक बताया गया। पुलिस इन मामलों में सख्त कार्रवाई की तैयारी कर रही है।