
गाज़ियाबाद,21 दिसंबर 2024
गाजियाबाद में अरिहंत प्रकाशन के एचओडी मुकेश कुमार पर आयकर विभाग ने बड़ी कार्रवाई की है। रेलवे रोड स्थित उनके आवास पर 36 घंटे की रेड के बाद उन्हें हिरासत में लिया गया। मुकेश मेरठ में अरिहंत प्रकाशन के हेड ऑफ द डिपार्टमेंट हैं और पिछले 7 साल से दादरी में रह रहे थे। जांच में पता चला कि उन्होंने दादरी में करोड़ों रुपये की संपत्तियां खरीदीं और बेटी की शादी के लिए कैश में भारी खर्च किया। अरिहंत ग्रुप पर 100 करोड़ रुपये की आयकर चोरी का आरोप है, जिसमें अब तक 10 करोड़ रुपये नकद बरामद हुए हैं।
आयकर विभाग ने मेरठ, गाजियाबाद, नोएडा और अन्य राज्यों में अरिहंत ग्रुप के कई ठिकानों पर छापेमारी की। संचालक योगेश चंद्र जैन और उनके बेटों के साथ-साथ उनके बिजनेस पार्टनर्स और सीए के ठिकानों से भी दस्तावेज जब्त किए गए हैं। बताया जा रहा है कि विभाग पिछले तीन साल से ग्रुप की गतिविधियों पर नजर रखे हुए था और पूरी तैयारी के बाद यह कार्रवाई की गई।






