अशरफ अंसारी
इटावा, 22 दिसंबर 2024:
यूपी के इटावा में शनिवार रात मामूली हादसे के बाद एक एंबुलेंस में आग लग गई। चंद मिनट में एंबुलेंस आग का गोला बन गई। इससे पहले चालक ने भाग कर अपनी जान बचाई।

सैफई से एक शव पहुंची थी एंबुलेंस
यह हादसा इटावा के सिविल लाइन क्षेत्र के कचोरा रोड पर हुआ। बताते हैं कि सैफई से एक शव को एंबुलेंस से ले जाया गया था। शव को उतारने के बाद अचानक एंबुलेंस चलने लगी और पास की एक नाली से टकराकर रुक गई। इसके बाद एंबुलेंस के अगले हिस्से में आग लग गई।

दमकल टीम ने बुझाई आग
यह देख चालक ने एंबुलेंस से कूदकर अपनी जान बचाई। इसी बीच एंबुलेंस धू-धूकर जलने लगी। सूचना पर पहुंची दमकल विभाग की टीम ने आग पर काबू पाया लेकिन तब तक उसका अगला हिस्सा पूरी तरह से जल चुका था। दमकल कर्मियों के अनुसार आग शॉर्ट सर्किट के कारण लगी थी।