Madhya Pradesh

Madhya Pradesh: सिंगरौली में दर्दनाक सड़क हादसे में दो की मौत, गैस कटर की मदद से निकालने पड़े शव

सिंगरौली, 22 दिसंबर, 2024
सिंगरौली जिले के बरगवां थाना क्षेत्र में तेज रफ्तार का कहर जारी है। यहां हर दिन हाइवा यमराज बनकर लोगों की जिंदगियों को निगल रही है। लेकिन जिम्मेदारों को यह सब नजर नहीं आ रहा। रविवार दोपहर कोयला से भरा एक ट्रक की दूसरे ट्रक से टक्कर हो गई। जिसमें एक ट्रक चालक की मौत हो गई, जबकि खलासी ने अस्पताल पहुंचने के बाद दम तोड़ दिया। जबकि एक ट्रक गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। जिन्हें इलाज के लिए जिला अस्पताल में प्राथमिक उपचार के बाद वाराणसी रेफर कर दिया गया।

मिली जानकारी के अनुसार सड़क हादसा बरगवां थाना के नेशनल हाईवे में संचालित बाबा ढाबा के पास हुआ। जहां एक ट्रक यूपी से बरगवां हिण्डालको में सामग्री लेने आज दिन रविवार की सुबह करीब 10 बजे आ रहा था वहीं बरगवां थाना क्षेत्र के गोंदवाली के मार्ग में सामने से आ रहे कोल ट्रेलर वाहन से सीधी टक्कर हो गई। इस भीषण सड़क हादसा में दोनों वाहनों के परखच्चे उड़ गये। भीषण सड़क हादसे में ट्रक वाहन के ट्रक चालक मुन्नु यादव पिता बृजनाथ यादव निवासी मिर्जापुर की घटनास्थल पर मौत हो गई। जबकि ट्रक खलासी प्रमोद ठाकुर पिता विनोद ठाकुर उम्र 40 वर्ष निवासी जौनपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। ट्रेलर वाहन चालक रितेश साहू पिता सीताराम साहू उम्र 23 वर्ष निवासी रजमिलान को गंभीर चोट आने पर पुलिस की मदद से उपचार के लिए जिला चिकित्सालय सह ट्रामा सेन्टर बैढ़न में भर्ती कराया गया । जहां से उसे चिकित्सकों ने वाराणसी के लिये रेफर कर दिया है। वही हाईवा वाहन चालक उपचार के दौरान जिला चिकित्सालय में दम तोड़ दिया। बरगवां टीआई शिवपूजन मिश्रा के अनुसार मृतक चालक रितेश साहू निवासी उमरिया के शव का पोस्टमार्टम चिकित्सकों ने कर दिया है। लेकिन ट्रक चालक मुन्नु यादव के शव का पोस्टमार्टम नही कराया जा सका है। पुलिस उसके परिजनो का इंतजार किया जा रहा हैं।

गैस कटर से निकाला गया शव
हादसा इतना भीषण था कि मृतक का शव निकालने के लिए गैस कटर का सहारा लेना पड़ा और ट्रक की बॉडी को काटकर मृतक ट्रक चालक को बाहर निकलना पड़ा। थाने में सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को इलाज के लिए जिला अस्पताल रेफर किया गया है। थाना प्रभारी शिवपूजन मिश्रा ने बताया कि मौके पर स्थानीय लोग भी जमा हो रहे थे और लॉ एंड ऑर्डर की स्थिति न बने इसलिए लोगों को समझाइश देकर के शांत किया गया है। फिलहाल मामले की जांच की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button