
मुरादाबाद,25 दिसंबर 2024
मुरादाबाद के मुस्लिम धर्मगुरु मौलाना इंतेसाब कादरी ने उत्तर प्रदेश के संभल में मिले मंदिर और कुएं से निकली मूर्तियों पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उनका कहना था कि जब मूर्तियां खंडित हो जाती थीं, तो उन्हें या तो दरिया में बहा दिया जाता था या कुएं में डाल दिया जाता था। उन्होंने यह भी कहा कि यदि किसी विवादित जमीन पर मस्जिद बनाई जाती है, तो वह नमाज के लिए स्वीकार्य नहीं होगी, क्योंकि इस्लामी शरीयत में विवादित जमीन पर मस्जिद बनाना जायज नहीं है।
मौलाना ने कहा कि यदि कोई मस्जिद विवादित साबित होती है, तो मुस्लिम धर्मगुरुओं को खुद ही उस मस्जिद को तुड़वा देना चाहिए, जैसा कि पैगंबर मोहम्मद साहब ने भी एक विवादित मस्जिद को तुड़वाया था। उन्होंने यह भी सुझाव दिया कि हिंदू भाइयों को अगर एतराज है तो कुंभ मेले में मुस्लिमों की दुकानें न लगवाएं, और इस कानून का सम्मान किया जाए। उनका मानना था कि हर धार्मिक स्थल और समारोह में नफरत और झगड़े से बचने की कोशिश करनी चाहिए।






