भोपाल, 27 दिसंबर, 2024
नए साल का आगाज होने वाला है। नए साल के मौके पर देश के अलग-अलग हिस्सों में धमाकेदार अंदाज में पार्टीयां होती है। कई लोगों ने तो अभी घूमने का प्लान बना भी लिया होगा। न्यू ईयर पार्टी के लिए लोग गोवा हिमाचल उत्तराखंड नॉर्थ ईस्ट इंडिया के ट्रिप्स प्लान करते हैं लेकिन अगर आप भीड़भाड़ से दूर शांत और खूबसूरत जगह पर न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो फिर आप मध्य प्रदेश आ जाइए हम आपको मध्य प्रदेश की कुछ ऐसी जगहों के बारे में बताते हैं जहां आप अपने परिवार और दोस्तों के साथ न्यू ईयर का आनंद ले सकते हैं। मध्य प्रदेश के हनुमंतिय टापू, सरसी आइसलैंड ,गांधी सागर टेंट सिटी और हिल स्टेशन पचमढ़ी, मांडू में नए साल के जश्न की खास तैयारी हैं।
आपको बताते है MP में नए साल का जश्न मनाने कौनसी जगह आपके लिए खास।
हनुमंतिया टापू
खंडवा जिले में स्थित हनुमंतिया टापू को मिनी गोवा भी कहा जाता है नए साल पर बड़ी संख्या में पर्यटक यहां पहुंचते हैं इंदिरा सागर डैम के बैक बॉर्डर में बना यह टापू प्राकृतिक सौंदर्य और जल क्रीड़ा के लिए प्रसिद्ध है।
सरसी आइसलैंड
शहडोल जिले में वाणसागर डैम के बीचो-बीच स्थित सरसी आइसलैंड रिसॉर्ट पर न्यू ईयर सेलिब्रेशन की खास तैयारी है। मुख्यमंत्री मोहन यादव ने 14 दिसंबर को ही इसका शुभारंभ किया है। बांधवगढ़ नेशनल पार्क, संजय गांधी नेशनल पार्क और मुकुंदपुर वाइट टाइगर सफारी भी यहां से बेहद करीब है। बड़ी संख्या में पर्यटक यहां नए साल मनाने पहुंचेंगे वाटर स्पोर्ट एक्टिविटी सहित अन्य गतिविधियो का लुत्फ उठाया जा सकता है।
पचमढ़ी
अगर आप हसीन वादियों के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करना चाहते हैं तो पचमढ़ी सबसे बेस्ट रहेगा। यह मध्य प्रदेश का सबसे खूबसूरत और मनमोहन हिल स्टेशन है। यहां ऐतिहासिक स्मारक झरने ,प्राकृतिक क्षेत्र गुफा और जंगल के बीच न्यू ईयर सेलिब्रेट करने के अलग ही मजा होगा। पचमढ़ी भोपाल से 200 किलोमीटर दूर सतपुड़ा की वादियों में स्थित है। पचमढ़ी नए साल के जश्न ले लिए खास होने वाला है। यहां 26 दिसंबर से पचमढ़ी उत्सव शुरू हो रहा है। जिसमें महाराष्ट्रीयन ढोल, उज्जैन के शंख वादक और आर्मी बैंड की शानदार प्रस्तुति होगी शिव बारात,शिव तांडव, आदिवासी लोक संस्कृति और सतपुड़ा टाइगर रिजर्व से जुड़ी झांकियां का भी प्रदर्शन होगा।

भेड़ाघाट
जबलपुर जिले में स्थित भेड़ाघाट में नए साल पर लोगों की भारी भीड़ देखने को मिलती है भेड़ाघाट एक पर्यटन स्थल है धुआंधार जलप्रपात भेड़ाघाट के निकट आकर्षण का केंद्र है नर्मदा नदी के दोनों तटों पर संगमरमर की 100 फीट तक ऊंची चट्टानें भेड़ाघाट की खासियत है भेड़ाघाट में कई फिल्मों की शूटिंग भी हो चुकी है।

मांडू
धार जिले के मांडू को सिटी आफ जॉय यानी आनंद की नगरी भी कहते हैं। इसे मध्य प्रदेश का छिपा हुआ खजाना भी कहा जाता है। मांडू पार्टी डेस्टिनेशन के लिए भी फेमस है। न्यू ईयर सेलिब्रेशन पर यहां खास इंतजाम है । 31 दिसंबर की रात या बॉर्न फायर का भी लूट उठाया जाएगा। डायनासॉर फॉसिल्स पार्क में डीजे नाइट, कैंप फायर सहित कई इवेंट्स होंगे। आप मांडू में जहाज महल, रूपमती महल ,बाज बहादुर का महल, रेवा कुंड और तवेली मेल जैसी बेहतरीन जगहों का एक्सप्लोर कर सकते हैं।
कान्हा
बालाघाट जिले में स्थित कान्हा अभ्यारण देश के बड़े नेशनल पार्क में से एक है। टाइगर रिजर्व के लिए देश-विदेश से लोग यहां घूमने आते हैं इसकी सबसे खास यह है कि या बाघ और दुर्लभ बारहसिंगा देखने को मिल जाते हैं। करीब 300 से भी अधिक प्रजातियों के पक्षी इस अभ्यारण में है।