CrimeUttar Pradesh

लखीमपुर खीरी : मुठभेड़ में चार बदमाश गिरफ्तार, पैर में गोली लगने से एक घायल

शिवओम दीक्षित

लखीमपुर खीरी, 31 दिसंबर 2024:

यूपी के लखीमपुर खीरी के मैगलगंज क्षेत्र में पुलिस ने मंगलवार तड़के एक मुठभेड़ के दौरान चार बदमाशों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पैर में गोली लगने से एक बदमाश घायल हो गया। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। बदमाशों के पास लूट व चोरी के जेवर, नकदी व अन्य सामान बरामद हुआ है। पुलिस के मुताबिक एक बदमाश मौके से भाग निकला।

गश्त के दौरान रोकने पर बदमाशों ने किया हमला

पुलिस के मुताबिक तड़के करीब चार बजे गश्त के दौरान संदिग्ध बदमाशों को रोका गया तो उन्होंने फायरिंग कर दी। पुलिस ने जवाबी फायरिंग करते हुए चार बदमाशों को गिरफ्तार कर लिया। उन बदमाशों की पहचान रामजी निवासी ग्राम ढखौरा थाना मैगलगंज जनपद खीरी, राज निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी मूल निवासी ग्राम पड़री थाना उमरी जिला भिंड, मध्य प्रदेश, विमलेश निवासी कस्बा बरबर थाना पसगवां जनपद खीरी और अभिषेक सिंह उर्फ गोलू निवासी ग्राम सेमराजानीपुर थाना पसगवां जनपद खीरी के रूप में हुई।

घायल बदमाश सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर

मुठभेड़ के दौरान पैर में गोली लगने से रामजी घायल हो गया। उसे सीएचसी पहुंचाया गया, जहां से जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया। मौके से फरार बदमाश का नाम कपिल निवासी ग्राम बेलहरा थाना पसगवां जनपद खीरी बताया गया है। बदमाशों के पास दो तमंचे, कारतूस, ग्राम सदरपुर से चोरी व लूट के करीब 16 हजार रुपये, जेवर, दो मोबाइल फोन और दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button