अजीत सिंह
सोनभद्र,31 दिसम्बर 2024 :
यूपी के सोनभद्र में स्थानीय थाना क्षेत्र के कोन गांव में गहरा शोक छा गया है। गांव के दो युवक, सुचित कुमार (40) और महेश कुमार (22), का शव उनके घर पहुंचा। दोनों युवक गुजरात के भरूच जिले के दहेज स्थित एक रासायनिक फैक्ट्री में जहरीली गैस रिसाव के कारण जान गंवा बैठे थे।
क्या हुआ था?
भरूच के फ्लोरोकेमिकल्स लिमिटेड में काम कर रहे ये दोनों युवक कुछ ही दिनों पहले वहां नियुक्त हुए थे। शनिवार रात नाइट शिफ्ट के दौरान फैक्ट्री में जहरीली गैस का रिसाव हुआ, जिससे कई कर्मचारी बेहोश हो गए। सुचित और महेश को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया, लेकिन दोनों की जान नहीं बचाई जा सकी।
मंगलवार को दोनों के शव गांव पहुंचा, जिससे दोनों परिवारों में कोहराम मच गया। सुचित तीन छोटे बच्चों के पिता थे, जबकि महेश अविवाहित थे। गांव में इस हादसे को लेकर गम और आक्रोश है।
मुआवजा और सहायता का ऐलान
कंपनी ने मृतकों के परिवारों को 20 हजार रुपये नकद और 15-15 लाख रुपये की सहायता राशि देने का आश्वासन दिया है। हालांकि, पीड़ित परिवार और ग्रामीण इस हादसे की निष्पक्ष जांच और सख्त कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।
यह घटना न केवल परिवारों के लिए बल्कि पूरे गांव के लिए गहरी पीड़ा का कारण बनी है।