Uttar Pradesh

बंदूक दिखाने आया युवक कैमरे से डरकर भागा

कन्नौज,4 जनवरी 2025

कन्नौज जिले के हरिहरपुर गांव में जमीनी विवाद को लेकर एक युवक बंदूक के साथ दबंगई दिखाने आया, लेकिन जैसे ही उसका वीडियो बनता हुआ देखा, वह उल्टे पांव भागने लगा। राम दीक्षित नामक युवक ने अपने घर से बंदूक लाकर विरोधी पक्ष के सामने आकर धमकी देने की कोशिश की थी, लेकिन जब कुछ लोगों ने उसका वीडियो बनाना शुरू किया, तो वह तुरंत बंदूक लेकर भाग गया। वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि वह कैमरे से डरकर अपनी दबंगई का प्रदर्शन करने से बच गया।

यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद पूरे इलाके में चर्चाओं का विषय बन गया। विशुनगढ़ थाना इंचार्ज ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। अगर राम दीक्षित के पास लाइसेंस वाली बंदूक थी, तो उसका लाइसेंस निरस्त किया जाएगा, और यदि बिना लाइसेंस की बंदूक थी तो उसे जब्त कर लिया जाएगा। पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर कार्रवाई की योजना बना रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button