
लखनऊ, 14 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के अयोध्या जिले की मिल्कीपुर विधानसभा सीट से भाजपा ने प्रत्याशी घोषित कर दिया है। भाजपा ने चंद्रभान पासवान को मैदान में उतारा है।

बता दें कि मिल्कीपुर सीट पर समाजवादी पार्टी ने पहले ही सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को प्रत्याशी घोषित किया था। कांग्रेस ने सपा प्रत्याशी का समर्थन किया है। मिल्कीपुर में सपा और बीजेपी के बीच सीधी टक्कर होने की संभावना है। इस सीट पर पहले अवधेश प्रसाद विधायक थे। सांसद निर्वाचित होने के बाद इस्तीफा देने पर यहां उपचुनाव हो रहा है। आगामी पांच फरवरी को इस सीट पर मतदान होगा।