Uttar Pradesh

“कुंभ स्नान से हर्ड इम्युनिटी होती है डेवलप, BHU समेत तीन संस्थानों का दावा”

प्रयागराज,21 जनवरी 2025

2013 में बीएचयू, एनबीआरआई लखनऊ और एसएन त्रिपाठी मेमोरियल फाउंडेशन के वैज्ञानिकों ने कुंभ स्नान से हर्ड इम्युनिटी के विकास का दावा किया था। इस रिसर्च में पाया गया कि कुंभ स्नान प्राकृतिक टीकाकरण के रूप में काम करता है। शोध में शामिल डॉक्टर वाचस्पति त्रिपाठी ने बताया कि 2013 में प्रयागराज कुंभ के दौरान 765 नमूने लिए गए और स्नान करने वाले एक हजार लोगों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। जांच से पता चला कि स्नान करने से शरीर में एंटीजन बने, जिससे प्रतिरोधक क्षमता और हर्ड इम्युनिटी विकसित हुई।

इस रिसर्च में यह भी पाया गया कि स्नान करने से उस पानी की वैज्ञानिक वैल्यू भी बढ़ जाती है। खासतौर पर छह प्रमुख स्नानों, जैसे पौष पूर्णिमा, मकर संक्रांति, मौनी अमावस्या, बसंत पंचमी, माघी पूर्णिमा और महाशिवरात्रि पर यह प्रभाव ज्यादा देखने को मिला। इस बार के महाकुंभ में भी उसी तरह के परिणाम सामने आए हैं, जो 2013 में मिले थे, जिससे यह साबित हो गया है कि कुंभ स्नान हर्ड इम्युनिटी के विकास में मदद करता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button