
गाजियाबाद,22 जनवरी 2025
गाजियाबाद के शालीमार गार्डन क्षेत्र में एक प्रॉपर्टी डीलर से 6.70 करोड़ रुपये की ठगी का मामला सामने आया है। ठगों ने खुद को डीआरडीओ का साइंटिस्ट बताते हुए प्रॉपर्टी डीलर को राइस पुलर की डील का लालच दिया। उन्होंने दावा किया कि राइस पुलर से सैटेलाइट और मिसाइल की गति बढ़ाई जाती है और इसका उपयोग कैंसर ट्रीटमेंट में भी होता है। ठगों ने विदेशी कंपनियों के साथ डील का झांसा देकर डीलर से इन्वेस्टमेंट के नाम पर करोड़ों रुपये ले लिए।
पीड़ित दिलावर चौहान का आरोप है कि ठगों ने उन्हें कई विदेशी डेलीगेशन और ब्यूरोक्रेट्स से जोड़ा और अपनी विश्वसनीयता का विश्वास दिलाया। बाद में ठगों के संपर्क बंद हो गए, जिससे उन्हें ठगी का अहसास हुआ। पुलिस कमिश्नर को शिकायत देने पर मामले की जांच शुरू हुई। दिलावर ने बताया कि ठगों ने राइस पुलर को लेकर फर्जी कहानियां गढ़ीं और विदेशी कंपनियों के नाम पर ठगी को अंजाम दिया।
 
				 
					





