*महाकुम्भनगर, 24 जनवरी 2025
महाकुम्भ मेला क्षेत्र में आगजनी की घटना के बाद छेड़े गए अभियान में अग्निशमन विभाग ने 250 से अधिक अनाधिकृत गैस सिलेंडरों को जब्त किया है।
महाकुम्भ मेला में छोटे गैस सिलेंडर में लीकेज के कारण हो रही अग्नि दुर्घटनाओं की रोकथाम के लिए यह अभियान छेड़ा गया है। इन सिलेंडरों को ध्वस्त करके एक कलाकृति 'सुरक्षा अमृत कलश' बनाया जाएगा।
मुख्य अग्निशमन अधिकारी
प्रमोद शर्मा ने बताया कि अग्निशमन विभाग की रोक के बावजूद कुछ लोग चोरी- छुपे ऐसे अनाधिकृत गैस सिलेंडरों का प्रयोग खाना बनाने आदि में कर रहे हैं। अग्निशमन विभाग की चेतावनी के बावजूद जब लोगों ने इन अनाधिकृत गैस सिलेंडरों का उपयोग बंद नहीं किया तो अग्निशमन विभाग को व्यापक स्तर पर अभियान छेड़ना पड़ा।
प्रमोद शर्मा ने बताया कि ‘सुरक्षा अमृत कलश’ को महाकुम्भ मेला क्षेत्र के एक चौराहे पर आग से बचाव का संदेश देते हुए स्थापित किया जाएगा।