संतोष देव गिरि
मिर्जापुर, 27 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के मिर्जापुर जिले के चील्ह थाना क्षेत्र में एक युवक ने गुस्से में हैवानियत दिखाते हुए पत्नी के प्राइवेट पार्ट को गर्म चिमटे से जला दिया। पत्नी अस्पताल में भर्ती है और पुलिस ने पति को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।
पति पत्नी के बीच अक्सर होने वाली नोक झोंक यूं हीं खत्म भी हो जाती है लेकिन चील्ह थाना क्षेत्र में रहने वाला युवक अजय गत 24 जनवरी को रात में पत्नी से हुई तकरार के बाद गुस्से में दरिंदा बन गया। उसने गर्म चिमटा उठाया और पत्नी के प्राइवेट पार्ट जलाना शुरू कर दिया। तेज पीड़ा से पत्नी चीखती रही लेकिन अजय ने रहम नहीं किया।
पिता ने अस्पताल में बेटी को भर्ती कराया
आखिरकार पत्नी के मायके खबर पहुंची तो पिता ने ही आकर अपनी बेटी को दयनीय हालत में अस्पताल में भर्ती कराया। वहां उसका उपचार चल रहा है।
इस मामले में पीड़ित युवती की भाभी ने पति अजय के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।
सीओ मंजरी राव ने बताया कि थाना चील्ह पुलिस को महिला की भाभी ने आरोपी पति के खिलाफ तहरीर दी है। महिला को गम्भीर प्रवृत्ति की चोटें आईं हैं। मुकदमा दर्ज कर आरोपी पति अजय को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।