
मयंक चावला
आगरा, 31 जनवरी 2025
यूपी के आगरा जिले में जामा मस्जिद कमेटी के अध्यक्ष जाहिद कुरैशी पर हमले के बाद अब उनके भाई फैसल एक नए विवाद में फंस गए हैं। जूते से पिटाई करने के वायरल वीडियो में फैसल समेत छह लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। पीड़ित युवक अरशद कमेटी का ही सदस्य बताया जा रहा है।

पीड़ित अरशद ने जिले के थाना मंटोला में मोहम्मद जाहिद कुरैशी उसके भाई फैसल, फुरकान कुरैशी आदि लोगों के खिलाफ नामजद रिपोर्ट दर्ज कराई है। रिपोर्ट में अरशद ने बताया कि वर्ष 2022 में जामा मस्जिद के अध्यक्ष ने ऑफिस में मैनेजर नियुक्त किया था। उसका काम किराया वसूल करने का था। जाहिद कुरैशी ने उसे ऑफिस से हटाकर पार्किंग संभालने में लगा दिया था। अरशद ने रिपोर्ट में आगे लिखा है कि फुरकान कुरैशी काशिफ उसे जबरन फैसल की फैक्ट्री ले गए थे। जहां पर फैसल ने जूते से उसकी पिटाई की और उसे घंटों बंधक बनाकर रखा गया और धमकी देकर छोड़ दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
ऑडियो क्लिप विवाद में अध्यक्ष पर हुआ था हमला
बता दें इससे पूर्व हिंदूवादी नेताओं पर दिए गए बयान का ऑडियो क्लिप वायरल होने के बाद अध्यक्ष जाहिद पर कुछ लोगों ने सरेबाजार हमला किया था। घायल जाहिद का इलाज चल रहा है। वायरल क्लिप में आपत्तिजनक बयान देने का आरोप जाहिद पर लगाया गया था। पहले आडियो क्लिप अब वायरल वीडियो में फंसे दोनों भाई चर्चा में बने हैं।






