
संतोष देव गिरि
मिर्ज़ापुर, 2 फरवरी 2025:
यूपी के मिर्जापुर जिले में मां विंध्यवासिनी के धाम पर रविवार को आदि गुरु शंकराचार्य शारदा पीठ (श्रृंगेरी) पहुंचे। उन्होंने मां विंध्यवासिनी का पूजन-अर्चन कर आशीर्वाद लिया।
वाराणसी से यात्रा कर विंध्याचल पहुंचे शंकराचार्य का मंदिर परिसर में स्वागत किया गया। इस दौरान वैदिक मंत्रोच्चार के साथ विशेष हवन और आरती का आयोजन किया गया। विंध्याचल धाम के पुजारियों और मंदिर समिति ने शंकराचार्य को अंग वस्त्र, प्रसाद और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया। मंदिर परिसर जयकारों से गूंजता रहा। श्रद्धालु उनके साथ दर्शन पूजन के लिए उत्साह में दिखाई दिए।






