
नोएडा,3 फरवरी 2025
नोएडा के सेक्टर-78 स्थित महागुन मॉडर्न सोसायटी ने बसंत पंचमी के मौके पर एक अनूठी पहल की, जिसमें प्रयागराज से त्रिवेणी संगम का जल लाकर स्विमिंग पूल में स्नान की व्यवस्था की गई। सोसायटी के एओए सचिव वाईपी गुप्ता के अनुसार, महाकुंभ में भगदड़ के कारण कई लोग वहां स्नान नहीं जा पाए थे, इसलिए यह व्यवस्था की गई। रविवार को करीब 500 लोग सुबह 9 बजे से लेकर दोपहर 2 बजे तक स्विमिंग पूल में स्नान करने पहुंचे और पूजा-अर्चना की। पंडितों को बुलाकर पूजा भी कराई गई, जिससे सोसायटी के लोगों को त्रिवेणी संगम का आभास हुआ।
इसी प्रकार, सेक्टर-122 की सोसायटी में भी त्रिवेणी संगम का आयोजन किया गया, जहां अब तक 200 लोग स्नान कर चुके हैं। आरडब्ल्यूए अध्यक्ष डॉ. उमेश शर्मा ने बताया कि पहले कुछ लोग महाकुंभ में स्नान के लिए टिकट कर चुके थे, लेकिन भगदड़ की खबर के बाद उनका प्लान कैंसिल कर दिया गया और सोसायटी में ही गंगाजल के साथ स्नान घाट तैयार किया गया। यहां भी गंगाजल का टैंकर मंगवाकर पूजा के बाद लोगों को स्नान करने के लिए आमंत्रित किया गया।