नोएडा,4 फरवरी 2025
नोएडा के सेक्टर-62 स्थित FIITJEE कोचिंग सेंटर बंद होने के बाद कंपनी के 350 से ज्यादा बैंक अकाउंट्स का खुलासा हुआ है। इन अकाउंट्स में से एक प्राइवेट बैंक के 5 अकाउंट्स में 60 लाख रुपये जमा मिले हैं। पुलिस ने इन सभी अकाउंट्स को फ्रीज करने के लिए संबंधित बैंकों को लेटर भेजा है, और आरोपियों की तलाश दिल्ली में जारी है। इस मामले में सेक्टर-58 और नॉलेज पार्क-3 थाने में केस दर्ज किया गया था, और पुलिस ने FIITJEE के MD समेत 9 लोगों को नोटिस जारी किए हैं।
पुलिस अब सेक्टर-62 कोचिंग सेंटर के 31 पूर्व कर्मचारियों से पूछताछ कर रही है, जिनमें पूर्व टीचर और सेंटर प्रभारी शामिल हैं। पूर्व कर्मचारियों ने कई महीनों से सैलरी न मिलने और कोचिंग सेंटर की स्थिति के खराब होने की जानकारी दी थी। पुलिस का यह भी संदेह है कि छात्रों से मिली फीस का पैसा कंपनी ने किसी अन्य व्यवसाय में निवेश किया था, जिससे कंपनी की आर्थिक स्थिति खराब हुई और सैलरी जैसी समस्याएं उत्पन्न हुई।