लखीमपुर खीरी, 6 फरवरी 2025:
यूपी के लखीमपुर खीरी जिले में एसपी संकल्प शर्मा ने बिगड़ैल मातहतों पर नजरें टेढ़ी कर रखीं हैं। बीती रात ड्यूटी से गायब रहने वाले एक सिपाही व रिश्वत के मामले में किरकिरी कराने वाले एक दरोगा को सस्पेंड कर दिया है। अभी कुछ दिन पूर्व ट्रैफिक के दरोगा व सिपाही पर भी कार्रवाई हुई थी।
कार्रवाई के नाम पर लिए तीन हजार, सस्पेंड कर जांच बैठाई
बता दें कि जिले में चंदन पुलिस चौकी में तैनात दरोगा विजेंद्र पासवान का एक वीडियो वायरल हुआ था। इसमें उनकी एक शिकायकर्ता से बहस हो रही है। दरअसल शिकायतकर्ता ने उन्हें कार्रवाई के लिए तीन हजार की रिश्वत दी लेकिन आरोपी के जेल न जाने पर उसने रिश्वत लेने का हवाला देते हुए उनसे शिकायत की तो दरोगा जी उस पर आग बबूला हो गए। इस वीडियो से विभाग की किरकिरी होते देख एसपी ने दरोगा को सस्पेंड कर दिया। सीओ निघासन को जांच भी सौंप दी गई है।
कोर्ट सुरक्षा में लगा सिपाही भी निलंबित
इसके अलावा कोर्ट की सुरक्षा व्यवस्था में ड्यूटी पर तैनात सिपाही संजीव पर लापरवाही के गम्भीर आरोप लगे थे। एसपी ने जांच के बाद आरोपों की पुष्टि होने पर सिपाही संजीव को भी निलंबित कर दिया है। बता दे कि कुछ दिन पूर्व एसपी ने ट्रैफिक पुलिस के दरोगा व सिपाही पर भी निलंबन की कार्रवाई की थी