लखनऊ,10 फरवरी 2025
योगी सरकार महिलाओं के रोजगार के नए अवसर बढ़ाने के लिए यूपी कारखाना नियमावली 1950 में बदलाव करने जा रही है। अब तक कई उद्योगों में महिलाओं की भागीदारी बहुत सीमित थी, क्योंकि 13 उद्योगों को असुरक्षित मानते हुए उनके लिए बंद कर दिया गया था। नए नियमों के तहत इन क्षेत्रों में भी महिलाओं को काम करने का मौका मिलेगा। मुरादाबाद के पीतल उद्योग जैसे कई क्षेत्रों में महिलाओं की भागीदारी 10% से भी कम है, क्योंकि ब्रास से जुड़े कई काम प्रतिबंधित श्रेणी में आते हैं। सरकार अब इस तरह की बंदिशों को हटाकर महिलाओं के लिए अधिक रोजगार के अवसर उपलब्ध कराने की तैयारी कर रही है।
अधिकारियों का मानना है कि आधुनिक तकनीक और मशीनों के इस्तेमाल से अब कार्यस्थलों पर सुरक्षा पहले से बेहतर हो गई है। ऐसे में महिलाओं को इन उद्योगों में काम करने से रोकने का अब कोई ठोस कारण नहीं है। इसके अलावा, सरकार पहले ही रात में काम करने के लिए महिलाओं को अनुमति लेने की औपचारिकता खत्म कर चुकी है, बशर्ते कि कर्मचारी सहमत हो। इस पहल का उद्देश्य महिलाओं की कार्यक्षमता को बढ़ाना और राज्य के आर्थिक विकास में उनकी भागीदारी को मजबूत करना है।