
महाकुंभ नगर, 10 फरवरी 2025:
महाकुंभ में आस्था की डुबकी लगाने के लिए देशभर से श्रद्धालु पहुंच रहे हैं। बस, ट्रेन और निजी वाहनों से आ रहे यात्रियों को भारी जाम का सामना करना पड़ रहा है। महाकुंभ के कारण प्रयागराज के साथ आसपास के जिलों में भी यातायात व्यवस्था चरमरा गई है। हाईवे पर लंबा जाम लग रहा है। इस बीच संगम रेलवे स्टेशन 14 फरवरी तक बंद कर दिया गया है। प्रयागराज छिवकी, नैनी, प्रयागराज जंक्शन, सूबेदारगंज, प्रयाग, फाफामऊ, प्रयागराज रामबाग और झूंसी स्टेशन से ट्रेनों का संचालन किया जा रहा है।
संगम में स्नान, सड़कों पर महाजाम
पवित्र संगम में श्रद्धालुओं का स्नान जारी है। हजारों की संख्या में लोग घाटों की ओर बढ़ रहे हैं, जिससे प्रयागराज के विभिन्न मार्गों पर भीषण जाम के हालात हैं। पैदल यात्रियों और वाहनों को कुछ मिनटों की दूरी तय करने में घंटों लग रहे हैं। माघ पूर्णिमा से पहले श्रद्धालुओं की बढ़ती भीड़ से शहर में ट्रैफिक का दबाव और बढ़ गया है।
प्रयागराज के चारों ओर जाम, हाईवे भी प्रभावित
प्रयागराज के प्रवेश मार्गों पर लंबा जाम लगा हुआ है। फाफामऊ, झूंसी, नैनी, वाराणसी-प्रयागराज रोड (सुलेम सराय) समेत कई प्रमुख सड़कों पर वाहनों की रफ्तार थम गई है। घाटों तक पहुंचने में यात्रियों को घंटों लग रहे हैं, जिससे श्रद्धालुओं को भारी दिक्कत हो रही है।
प्रयागराज से अयोध्या जाने वाले रास्ते पर लंबा जाम
महाकुंभ में स्नान करने के बाद अयोध्या जाने वाले श्रद्धालुओं को भी जाम और बैरिकेडिंग के कारण परेशानी हो रही है। रायबरेली-अयोध्या हाईवे पर आमघाट के पास बैरियर लगाए जाने से वाहनों का प्रवेश वर्जित कर दिया गया है। इससे बसों, कारों और अन्य वाहनों की लंबी कतारें लग गई हैं। श्रद्धालु गांवों और गलियों के रास्ते आगे बढ़ने की कोशिश कर रहे हैं, लेकिन बैरिकेडिंग के कारण उनकी राह मुश्किल बनी हुई है।
प्रशासन से वैकल्पिक मार्ग खोलने की मांग
जाम में फंसे श्रद्धालु उत्तर प्रदेश सहित मध्य प्रदेश, ओडिशा, गुजरात, राजस्थान, बिहार, हरियाणा, झारखंड, केरल, दिल्ली, पश्चिम बंगाल, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ से आए हुए हैं। लगातार बढ़ती भीड़ को देखते हुए प्रशासन से हाईवे पर लगे बैरियर हटाने और वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध कराने की मांग की जा रही है। साथ ही, ट्रैफिक कर्मियों की तैनाती और प्रमुख स्थानों पर सूचना बोर्ड लगाने की जरूरत जताई जा रही है, जिससे श्रद्धालुओं को सही दिशा-निर्देश मिल सकें।