
गोरखपुर, 12 फरवरी 2025:
यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ गुरुवार को अपने गृह नगर गोरखपुर में 102.71 करोड़ रुपये की विकास परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे। इस दौरान वे खोराबार में बने शहर के पहले कल्याण मंडपम का उद्घाटन करेंगे। नगर निगम की ओर से खोराबार में प्रस्तावित मेडिसिटी प्रोजेक्ट स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री 76.40 करोड़ रुपये की लागत से होने वाले विभिन्न विकास कार्यों का शिलान्यास करेंगे, जबकि 26.31 करोड़ रुपये की परियोजनाओं का लोकार्पण करेंगे।
इन परियोजनाओं का होगा लोकार्पण
-कल्याण मंडपम: 4.71 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित
-गैस आधारित पशु शवदाह गृह: 4.55 करोड़ रुपये
-नाला निर्माण कार्य: महादेवपुरम से रामगढ़ताल (फेज-2) तक 2.46 करोड़ रुपये
-सड़क निर्माण: एकला बांध से पशु शवदाह गृह (कारकस प्लांट) तक 0.68 करोड़ रुपये
-कान्हा गोशाला में शेड निर्माण: 0.97 करोड़ रुपये
-नगर निगम क्षेत्र के विभिन्न वार्डों व नगर पंचायतों में सड़क, नाली व नाला निर्माण: 12.94 करोड़ रुपये
76.40 करोड़ की इन परियोजनाओं का शिलान्यास
-वेस्ट प्रोसेसिंग प्लांट
-घंटाघर का सौंदर्यीकरण
-नगर निगम के पांच वार्डों में वार्ड ऑफिस
-नगर निगम के 80 वार्डों और विभिन्न नगर पंचायतों में सड़क व नाली निर्माण
सस्ती दरों पर उपलब्ध होगा कल्याण मंडपम
आर्थिक रूप से कमजोर और मध्यम वर्गीय परिवारों के लिए कल्याण मंडपम का निर्माण मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की दूरदर्शिता का परिणाम है। उन्होंने 23 जुलाई 2023 को गरीबों के विवाह और अन्य मांगलिक कार्यक्रमों के लिए कल्याण मंडपम बनाए जाने की घोषणा की थी।
खोराबार में 4.71 करोड़ रुपये की लागत से बने मंडपम में उपलब्ध सुविधाएं
-आयोजन हॉल
-एसी व नॉन-एसी मीटिंग हॉल
-7 एसी सूट्स रूम व 3 नॉन-एसी रूम
-किचन व पार्किंग की व्यवस्था
-स्नानागार और शौचालय
तीन कल्याण मंडपम निर्माणाधीन
नगर आयुक्त गौरव सिंह सोगरवाल ने बताया कि इस कल्याण मंडपम के निर्माण से शहर के निम्न और मध्यम वर्ग के लोगों को सस्ते दरों पर उच्च स्तरीय सुविधाएं मिलेंगी। यहां एक साथ दो कार्यक्रमों का आयोजन भी संभव होगा। इसके अलावा, नगर निगम की ओर से तीन अन्य कल्याण मंडपम भी निर्माणाधीन हैं, जो जल्द ही जनता को समर्पित किए जाएंगे।