Uttar Pradesh

पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर हादसा, महाकुंभ से अयोध्या जा रहे महाराष्ट्र के चार श्रद्धालुओं की मौत

बाराबंकी,16 फरवरी 2025:

यूपी के बाराबंकी जिले से गुजरे एक्सप्रेस वे पर लोनीकटरा थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक टेम्पो ट्रेवलर सड़क किनारे खड़ी मिनी बस से टकरा गया। इस हादसे में एक महिला समेत चार लोगों की मौत हो गई। ये सभी महाराष्ट्र के हैं जो महाकुंभ के बाद अयोध्या जा रहे थे। मिनी बस पर भी सवार लोग श्रद्धालु थे जो बस में आई खराबी के कारण वहां रुके थे। हादसे में लगभग 20 लोग घायल हुए हैं। हादसे की वजह चालक को झपकी आना बताया जा रहा है।

झपकी आने पर टेम्पो ट्रेवलर श्रद्धालुओं की मिनी बस में पीछे से घुसा

छत्तीसगढ़ प्रांत के रहने वाले तमाम श्रद्धालु महाकुंभ में संगम स्नान के बाद शनिवार की रात अयोध्या में रामलला के दर्शन करने के लिए मिनी बस से रवाना हुए। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर इनकी बस लोनिकटरा थाना क्षेत्र से गुजर रही थी इसी दौरान बस में खराबी आ गई। ड्राइवर ने बस को थोड़ा किनारे ले जाकर रोक दिया। अभी बस की मरम्मत का काम शुरू हो पाता इससे पहले एक टेम्पो ट्रेवलर तेज धमाके के साथ पीछे से आकर बस में घुस गया।

मृतकों में दो महिलाएं भी शामिल

तेज रफ्तार में लगी इस ठोकर से दोनों वाहन में सवार लोग बुरी तरह घायल हो गए। आसपास गांव के लोग मौके पर आ गए पुलिस भी सूचना पाकर आई तो राहत कार्य शुरू हुआ। ठोकर इतनी तेज थी कि ट्रेवलर पर सवार तीन लोगों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि एक श्रद्धालु की नजदीक के गोसाईगंज स्वास्थ्य केंद्र में मौत हो गई। मृतकों में महाराष्ट्र नांदेड़ निवासी दो महिलाओं अनुसुईया, जयश्री दीपक व सुनील शामिल है।

अयोध्या जाते समय खराब हुई थी मिनी बस , 20 को आईं चोटें

मिनी बस में लगभग 23 लोग सवार थे इनमें सभी को हल्की व गम्भीर चोटें आई हैं। कुछ को प्राथमिक उपचार की ही जरूरत पड़ी जबकि गम्भीर घायलों को ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया गया है। एसपी दिनेश सिंह की मौजूदगी में क्षतिग्रस्त वाहनों को किनारे करवा कर खराब मिनी बस की मरम्मत करवाई गई जबकि श्रद्धालुओं के लिए अन्य वाहन की व्यवस्था भी की गई। पुलिस को आशंका है कि सुबह का वक्त होने के कारण टेम्पो ट्रेवलर चला रहे ड्राइवर को झपकी आ गई होगी और वो मिनी बस से भिड़ गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button