
शाहजहांपुर,12 मार्च 2025
उत्तर प्रदेश के शाहजहांपुर में होली की तैयारियां जोरों पर हैं, और इसी के साथ ऐतिहासिक लाट साहब के जुलूस की सुरक्षा व्यवस्था भी कड़ी कर दी गई है। हर साल निकलने वाले इस जुलूस के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए प्रशासन ने 67 मस्जिदों को तिरपाल और पन्नी से ढक दिया है, ताकि रंग पड़ने से कोई विवाद न हो। सुरक्षा के मद्देनजर दो कंपनी पीएसी और एक आरएएफ कंपनी को बुलाया गया है, साथ ही कुल 3500 सुरक्षाकर्मियों की तैनाती की जाएगी, जिसमें 1800 पुलिसकर्मी शामिल हैं। एसपी राजेश एस ने बताया कि सुरक्षा की दृष्टि से एक महीने पहले से शांति समिति की बैठकें शुरू कर दी गई थीं, और अब पूरे इलाके में ड्रोन व सीसीटीवी से निगरानी रखी जा रही है। जु
लूस जिस रास्ते से गुजरेगा, वहां सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए हैं।शाहजहांपुर में आज़ादी के बाद से लाट साहब के जुलूस की परंपरा चली आ रही है, जिसमें एक व्यक्ति को अंग्रेज अफसर के प्रतीक रूप में लाट साहब बनाकर भैंसागाड़ी पर बैठाया जाता है। दिलचस्प परंपराओं में से एक यह भी है कि जब जुलूस कोतवाली पहुंचता है, तो वहां कोतवाल लाट साहब को सलामी देते हैं, और फिर लाट साहब पूरे साल दर्ज हुए आपराधिक मामलों का ब्यौरा मांगते हैं। परंपरा के अनुसार, कोतवाल उन्हें रिश्वत के रूप में नकद राशि और शराब की बोतल भेंट करते हैं। इस आयोजन के दौरान शांति बनी रहे, इसके लिए पुलिस ने 438 लोगों को मुचलकों पर पाबंद किया है, और आपराधिक प्रवृत्ति के 22 लोगों को जुलूस वाले दिन थाने में ही बिठाए रखने का निर्णय लिया गया है।