
लखनऊ, 15 मार्च 2025:
यूपी की राजधानी लखनऊ के विभूतिखंड थाने में शुक्रवार रात पुलिस और वकीलों के बीच भारी तनाव देखने को मिला। अधिवक्ताओं ने थाने में जमकर नारेबाजी की और पुलिस के खिलाफ प्रदर्शन किया। मामला तब बढ़ा जब पुलिस पर एक वकील के साथ मारपीट करने का आरोप लगा।
जानकीपुरम कॉलोनी निवासी अधिवक्ता सौरभ वर्मा के अनुसार उनके परिचित तीन वकील मारपीट के एक मामले में विभूतिखंड थाने पहुंचे थे। आरोप है कि वहां पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। सौरभ उनकी पैरवी के लिए थाने पहुंचे, तो पुलिस ने उन्हें भी पकड़ लिया और बुरी तरह पीटा।
थाने में हंगामा, सड़क पर प्रदर्शन
इस घटना की जानकारी मिलते ही बड़ी संख्या में वकील थाने पहुंच गए और पुलिस के खिलाफ नारेबाजी करने लगे। इस दौरान वकीलों और पुलिस के बीच कई बार झड़प हुई। बाद में नाराज वकीलों ने आईजीपी चौराहे पर जाम लगा दिया और आरोपी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
पुलिसकर्मियों के खिलाफ एफआईआर पर शांत हुए वकील
घंटों चले हंगामे के बाद नौ पुलिसकर्मियों सहित कुछ अज्ञात पुलिसवालों पर एफआईआर दर्ज की गई। इसके बाद वकीलों ने अपना प्रदर्शन खत्म किया। फिलहाल पुलिस अधिकारी इस मामले में कुछ भी कहने से बच रहे हैं।