
देवरीया,17 मार्च 2025
देवरिया जिले में तैनात एसडीएम दिशा श्रीवास्तव इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा में हैं। हाल ही में वायरल एक वीडियो में वह खुद ट्रैक्टर चलाकर चकरोड को अतिक्रमण मुक्त कराती नजर आईं। सलेमपुर तहसील के करौता गांव में उन्होंने चकरोड पर बोई गई गेहूं की फसल को कटवाकर अतिक्रमण हटवाया। इस दौरान उन्होंने खुद ट्रैक्टर की स्टेयरिंग संभाली और जुताई कर दी। उनके इस कदम की लोग सराहना कर रहे हैं। मूल रूप से गोरखपुर की रहने वाली दिशा ने यूपी पीसीएस परीक्षा में 21वीं रैंक हासिल की थी। उन्होंने सिविल इंजीनियरिंग में बीटेक किया और गोल्ड मेडल भी प्राप्त किया। 2020 में बिना कोचिंग के पहली बार परीक्षा दी और एसडीएम पद पर चयनित हुईं।
कॉलेज के दौरान ही उन्होंने तय कर लिया था कि उन्हें पीसीएस परीक्षा देनी है, इसलिए कैंपस प्लेसमेंट में हिस्सा नहीं लिया। बीटेक के बाद उन्होंने तीन साल तक घर पर रहकर तैयारी की और सोशल मीडिया से दूरी बना ली। पहली ही कोशिश में सफलता मिली और उनकी ट्रेनिंग अयोध्या में हुई। 2022 में उनका ट्रांसफर आजमगढ़ के लालगंज में हुआ और अब वे देवरिया में तैनात हैं। उनके नेतृत्व में अब तक 26 गांवों के 44 स्थलों से अतिक्रमण हटवाया जा चुका है।