
मेरठ,20 मार्च 2025
मेरठ के ब्रह्मपुरी क्षेत्र में मर्चेंट नेवी के पूर्व कर्मचारी सौरभ की हत्या के बाद पुलिस ने उसकी पत्नी मुस्कान और प्रेमी साहिल को गिरफ्तार कर चौंकाने वाले खुलासे किए। मुस्कान कई महीनों से सौरभ के कत्ल की योजना बना रही थी। वह स्नैपचैट पर साहिल की मरी हुई मां बनकर उससे चैटिंग करती थी और उसे यकीन दिलाती थी कि उसके ही हाथों सौरभ का वध लिखा है। पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त दो चाकू भी बरामद कर लिए हैं।
मोहल्ले की जान-पहचान से परवान चढ़ा इश्क
मुस्कान और सौरभ की मुलाकात मोहल्ले में हुई थी, जिसके बाद दोनों में प्रेम हुआ और 2016 में लव मैरिज कर ली। सौरभ का परिवार इस रिश्ते के खिलाफ था, इसलिए वे इंदिरा नगर में किराए पर रहने लगे।
पति के झूठ से टूटा भरोसा
शादी से पहले सौरभ ने खुद को मर्चेंट नेवी का अफसर बताया था, लेकिन बाद में पता चला कि उसने नौकरी छोड़ दी थी। वह शराब का आदी था, जिससे दंपति में अनबन होने लगी। धीरे-धीरे मुस्कान ने भी शराब पीनी शुरू कर दी। आर्थिक हालात खराब होने के कारण उसके माता-पिता ही घर का खर्च उठा रहे थे। 2016 में सौरभ लंदन चला गया और 2018 में वापस लौटा, लेकिन झगड़े जारी रहे। 2019 में मुस्कान ने एक बच्ची को जन्म दिया, उस दौरान सौरभ परतापुर की प्लाईवुड फैक्ट्री में काम कर रहा था।
पुराने क्लासमेट से शुरू हुआ अफेयर
साहिल और मुस्कान आठवीं तक साथ पढ़े थे। 2019 में सौरभ दोबारा लंदन चला गया, तभी साहिल ने मुस्कान को अपने पुराने दोस्तों के वॉट्सऐप ग्रुप में जोड़ लिया। दोनों के बीच निजी चैटिंग होने लगी और जल्द ही यह प्यार में बदल गया। साहिल अक्सर मुस्कान के घर पर रुकने लगा, जहां दोनों रातभर शराब पार्टी करते और अय्याशी में लिप्त रहते।
मकान मालिक ने सौरभ को दी थी जानकारी
साहिल के लगातार मुस्कान के घर आने-जाने से मोहल्ले में उनकी चर्चा होने लगी। एक दिन मकान मालिक ने साहिल और मुस्कान को घर में शराब पीते देख लिया। उसने तुरंत सौरभ को फोन कर इसकी जानकारी दी, जिसके बाद दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था।