
कानपुर,1 अप्रैल 2025
अमेरिका में रहने वाली एक बेटी की गुहार पर यूपी पुलिस ने महज 25 मिनट में उसके बुजुर्ग पिता को खोज निकाला। पुलिस की इस तेजी से प्रभावित होकर बेटी ने कहा, “यूपी पुलिस तो अमेरिका की पुलिस से भी तेज निकली!”
मुंबई निवासी कमलेश पांडे अपनी पत्नी सुनीता देवी के साथ रहते हैं। कुछ दिन पहले वे अपने एक रिश्तेदार के साथ कामाख्या देवी के दर्शन के लिए गए थे। वापसी में हावड़ा एक्सप्रेस से लौटते समय वे कानपुर के गोविंदनगर स्टेशन पर देर रात उतर गए, लेकिन फिर रास्ता भटक गए। जब ट्रेन भिंड स्टेशन के पास पहुंची, तब उनकी पत्नी सुनीता देवी और रिश्तेदार को एहसास हुआ कि कमलेश पांडे ट्रेन में नहीं हैं। यह जानकर दोनों घबरा गए और उन्होंने तुरंत अमेरिका में रहने वाले अपने बेटे और बेटी को इसकी सूचना दी।
रात करीब 3 बजे अमेरिका में रहने वाली बेटी ने गूगल पर गोविंदनगर थाने का सीयूजी नंबर खोजा और तुरंत फोन किया। उसने इंस्पेक्टर प्रदीप कुमार सिंह को बताया कि उसके पिता कानपुर में गुम हो गए हैं और पूरा परिवार परेशान है। इंस्पेक्टर ने बेटी से कमलेश पांडे की फोटो मंगवाई और तुरंत अपनी टीम को खोजबीन के लिए भेज दिया। यूपी पुलिस की तेज कार्रवाई रंग लाई और मात्र 25 मिनट में पुलिस टीम ने स्टेशन के पास से कमलेश पांडे को ढूंढ निकाला। इसके बाद बेटी को अमेरिका में फोन करके सुखद खबर दी गई।
परिवार की खुशी का ठिकाना नहीं रहा। अमेरिका में रह रहे बेटे और बेटी ने यूपी पुलिस की तारीफ करते हुए कहा कि इतनी तेज कार्रवाई तो अमेरिका की पुलिस भी नहीं कर पाती! इस घटना के बाद यूपी पुलिस की मुस्तैदी और फुर्ती की सोशल मीडिया पर भी जमकर तारीफ हो रही है। यह घटना साबित करती है कि सही समय पर की गई पुलिस कार्रवाई किसी भी परिवार के लिए कितनी राहत भरी हो सकती है।






