
लखनऊ, 4 अप्रैल 2025
यूपी का लखनऊ विकास प्राधिकरण (एलडीए) मोहान रोड पर अनंत नगर बसाकर डेढ़ लाख लोगों को आवास मुहैया कराएगा। नवरात्रि के दौरान शुक्रवार को सीएम योगी आदित्यनाथ ने इस आवासीय योजना के लिए प्लाटों के रजिस्ट्रेशन का शुभारंभ किया।
785 एकड़ क्षेत्र में मोहान रोड पर बसेगा अनंत नगर
एलडीए मोहान रोड पर अनंत नगर को 6,500 करोड़ की लागत से 785 एकड़ क्षेत्र में बसाएगा। इसी आवासीय योजना में भूखण्डों के लिए पंजीकरण का शुभारंभ सीएम ने किया। सीएम ने कहा कि सस्ती आवासीय सुविधा उपलब्ध करवाना आज की आवश्यकता है। इस योजना में 1.5 लाख लोगों को आवासीय सुविधा मिलेगी। बेहतर Ease of Living एवं सस्ती आवासीय सुविधा, डबल इंजन सरकार की पहली प्राथमिकता है। प्राधिकरण इस योजना को अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस करेगा।
आठ सेक्टर होंगे, ग्रिड पैटर्न पर होगा कार्य
एलडीए की मोहान रोड योजना में कुल आठ सेक्टर होंगे। इनके नाम आदर्श खंड, आशीष खंड, आमोद खंड, आलेख खंड और आभास खंडआकाश खंड, आदित्य खंड, आलोक खंड होंगे। एलडीए उपाध्यक्ष प्रथमेश कुमार ने बताया कि चंडीगढ़ पंचकुला की तरह मोहान रोड योजना का विकास ग्रिड पैटर्न पर किया जाएगा।
