
अयोध्याधाम, 4 अप्रैल 2025:
यूपी की रामनगरी में रामनवमी को खास बनाने के लिए हर इंतजाम किए जा रहे हैं। इसके लिए शुक्रवार को विशेष पोस्टर लॉन्च किया गया। श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए कड़ी धूप में छांव पर पूरा ध्यान दिया जा रहा है। वहीं रामपथ पर ड्रोन के जरिये सरयू के पावन जल बरसाने की योजना बनाई गई है।
पर्यटन, संस्कृति विभाग के सहयोग से तैयार हुआ पोस्टर
शुक्रवार को अयोध्या स्थित कलेक्ट्रेट सभागार में डीएम चंद्र विजय सिंह ने श्रीराम जन्मोत्सव का पोस्टर लॉन्च किया। पोस्टर को श्री अयोध्या जी तीर्थ विकास परिषद, पर्यटन विभाग, संस्कृति विभाग और जिला प्रशासन के सहयोग से तैयार किया गया है। डीएम ने बताया कि पोस्टर में श्रीराम जन्मोत्सव के मौके पर होने वाले कार्यक्रमों की जानकारी दी गई है। इससे लोगों को विविध आयोजनों की जानकारी मिल सकेगी।
हनुमान गढ़ी मार्ग पर बिछेगी मैटिंग, पेयजल उपलब्ध रहेगा
जिला प्रशासन ने विशेष ड्रोन की व्यवस्था की है। ये ड्रोन रामपथ पर गुजरने वाले श्रद्धालुओं पर सरयू के पावन जल की फुहारें डालेगा। इससे श्रद्धालुओं को बारीक बूंदों से भीगने की अनुभूति होगी। रामनवमी पर्व पर देश भर के साथ विदेश से भी श्रद्धालु आएंगे।इसके अलावा छांव का विशेष इंतजाम किया जाएगा। टीन शेड के अलावा कई जगह शामियाने और टेंट लगाए जाएंगे। हनुमानगढ़ी जाने वाले मार्ग पर पैदल चलने वाले श्रद्धालुओं के लिए मैटिंग बिछाई जाएगी। वहीं पेयजल का इंतजाम भी किया जाएगा।
स्नान दर्शन की सुविधाओं का रखा जाएगा ख्याल
राम मंदिर में दर्शन आसानी से हो सकें इसके लिए सभी इंतजाम रहेंगे। सरयू नदी में स्नान के दौरान भी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा। विशेष सांस्कृतिक कार्यक्रमों में सोहर और भजन के साथ श्रीराम को समर्पित गीत गूंजेंगे। इस मौके पर श्रद्धालुओं को कई तरह की सुविधा भी प्रदान की जाएगी।
