NationalPoliticsUttar Pradesh

यूपी कैबिनेट बैठक : 13 प्रस्ताव पास, पीआरडी जवानों का भत्ता और मालवाहक वाहनों पर टैक्स बढ़ा

लखनऊ, 8 अप्रैल 2025:

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की अध्यक्षता में मंगलवार को लोकभवन में हुई यूपी कैबिनेट बैठक में कुल 13 प्रस्तावों को मंजूरी दी गई। इनमें प्रदेश के पीआरडी जवानों (स्वयंसेवक) के दैनिक भत्ते में वृद्धि अहम है। इसका लाभ 34092 पीआरडी जवानों को मिलेगा। वित्त एवं संसदीय कार्यमंत्री सुरेश खन्ना ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बैठक में कुल 15 प्रस्ताव रखे गए, जिसमें 13 को स्वीकृति प्रदान की गई।

34092 जवानों को पहले 395 रुपये रोज मिलते थे, अब हो गए 500 रुपये

कैबिनेट ने प्रांतीय रक्षक दल (पीआरडी) के स्वयंसेवकों के ड्यूटी भत्ते को 395 रुपये से बढ़ाकर 500 रुपये प्रतिदिन करने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। यह वृद्धि 1 अप्रैल 2025 से लागू मानी जाएगी। इससे 34092 पीआरडी जवानों को लाभ मिलेगा और सरकार पर 75.87 करोड़ रुपये का अतिरिक्त व्यय भार आएगा। इस बढ़ोत्तरी से स्वयंसेवकों के मासिक भत्ते में 3150 रुपये की बढ़ोतरी होगी।

टैक्सी कर में राहत, मालवाहक वाहनों पर टैक्स बढ़ा

यूपी में टैक्सी (चार पहिया) वाहनों पर परिवहन कर में कमी की गई है, जबकि बड़े मालवाहक वाहनों के टैक्स में वृद्धि की गई है। साथ ही, ट्रांसपोर्ट कारोबारियों को अब हर तीन महीने के बजाय वन-टाइम टैक्स जमा करने की सुविधा दी गई है। कैबिनेट ने पुराने नोटिफिकेशन को समाप्त कर नया नोटिफिकेशन जारी करने की मंजूरी दी है।

राज्यपाल के लिए नई टोयोटा कैमरी कार की मंजूरी

कैबिनेट ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल के लिए टोयोटा कंपनी की नई कैमरी कार खरीदने के प्रस्ताव को स्वीकृति दी। इस कार की बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये है।

परिवहन विभाग में पदनाम और नियमों में संशोधन

परिवहन विभाग के संभागीय निरीक्षक का पदनाम अब ‘मोटर वाहन निरीक्षक’ कर दिया गया है। इसके साथ ही मोटरयान अधिनियम 1988 और उत्तर प्रदेश मोटर यान नियमावली 1998 के तहत अपराध समाप्त करने की शक्ति प्रदान करने का प्रस्ताव भी मंजूर किया गया।

अयोध्या में बनेगा 300 बेड का आधुनिक अस्पताल

कैबिनेट ने अयोध्या में 300 बेड के अस्पताल के निर्माण को मंजूरी दी है। इसके अलावा मूक-बधिर, नेत्रहीन और मानसिक रूप से दिव्यांग 3-7 वर्ष के बच्चों के लिए डे केयर सेंटर भी स्थापित किया जाएगा। इसके लिए ब्रह्मकुंड मोहल्ले की 4000 वर्ग फीट भूमि दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग को हस्तांतरित की जाएगी।

यमुना और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे पर बनेगा नया इंटरचेंज

ग्राम जगनपुर-अफजलपुर के पास यमुना एक्सप्रेसवे और ईस्टर्न पेरीफेरल एक्सप्रेसवे की क्रासिंग पर NHAI द्वारा इंटरचेंज का निर्माण कराया जाएगा।

सहकारी समितियों और पंचायत लेखा सेवा का पुनर्गठन

वित्त विभाग के प्रस्ताव के तहत उत्तर प्रदेश अधीनस्थ सहकारी समितियों और पंचायत लेखा परीक्षा सेवा नियमावली 2025 के पुनर्गठन को मंजूरी दी गई। पुनर्गठन के तहत कुल 1307 पदों में से 150 पदों को उच्चीकृत कर सहायक लेखा परीक्षाधिकारी के पूर्व सृजित 255 पदों में सम्मिलित कर दिया गया है। इससे अब सहायक लेखा परीक्षाधिकारी के कुल 405 पद हो गए हैं। इसी तरह, 1307 पदों में से 464 पदों को निम्नीकृत कर लेखा परीक्षक के रूप में पहले से सृजित 436 पदों में जोड़ा गया है। अब लेखा परीक्षकों के कुल 900 पद हो गए हैं।

भातखंडे विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली मंजूर

भातखंडे संस्कृति विश्वविद्यालय की प्रथम परिनियमावली 2025 को भी कैबिनेट ने मंजूरी दी है। इसके साथ ही यूपी की 2017 की वस्त्र नीति के तहत छूटी हुई पात्र इकाइयों को अनुदान देने के प्रस्ताव को भी स्वीकृति मिल गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button