
लखनऊ, 16 अप्रैल 2025:
स्वच्छता और सतत ऊर्जा के क्षेत्र में लखनऊ नगर निगम ने एक अहम पहल करते हुए यूपी की राजधानी लखनऊ के सरोजनीनगर क्षेत्र के अमौसी ग्राम में अत्याधुनिक बायोगैस प्लांट स्थापित करने की कवायद तेज कर दी है। इस प्लांट के लिए 7.5 एकड़ भूमि जेबीएम कंपनी को प्रदान की गई है, जो नगर निगम के सहयोग से इस परियोजना को मूर्त रूप देगी।

यह प्लांट शहर की प्रमुख गौशालाओं, विशेष रूप से कान्हा गौशाला से प्राप्त गोबर तथा मंडियों से आने वाले जैविक कचरे से बायोगैस का उत्पादन करेगा। इस स्वच्छ और हरित ऊर्जा का उपयोग शहर के विभिन्न कार्यों में किया जाएगा, जिससे पर्यावरण संरक्षण को बल मिलेगा और स्वच्छता व्यवस्था को नया आयाम मिलेगा।
स्थलीय निरीक्षण कर कमिश्नर ने देखी प्रगति
परियोजना को शीघ्र शुरू करने के उद्देश्य से मण्डलायुक्त डॉ. रोशन जैकब ने बुधवार को प्लांट के लिए चिन्हित स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नगर आयुक्त इंद्रजीत सिंह, अपर नगर आयुक्त पंकज श्रीवास्तव, जेबीएम कंपनी के प्रतिनिधि और अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे। उन्होंने कार्य की प्रगति की जानकारी ली और आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।
राज्यपाल करेंगी भूमि पूजन
इस महत्वाकांक्षी परियोजना का भूमि पूजन उत्तर प्रदेश की राज्यपाल द्वारा शीघ्र ही किया जाएगा। यह प्लांट न केवल लखनऊ की स्वच्छता व्यवस्था को मजबूती देगा, बल्कि सतत ऊर्जा उत्पादन में भी एक मिसाल बनेगा।






